एक्सप्लोरर
फोन के साथ अगर की ये गलतियां, तो हो सकता है ब्लास्ट
Phone Safety Tips: फोन इस्तेमाल में छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़ा खतरा बन सकती हैं. इन गलतियों को करना बैटरी ब्लास्ट की वजह बन सकता है. इसलिए इन बातों का रखें खास ध्यान.
फोन आज के वक्त में हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह उठने से लेकर रात सोने तक लोग इसे हाथ से नहीं छोड़ते. लेकिन कई बार लापरवाही या गलत इस्तेमाल से यही फोन खतरा बन सकता है. हाल के दिनों में कई मामलों में फोन ब्लास्ट के हादसे सामने आए हैं.
1/6

फोन ब्लास्ट होने के मामले में सबसे बड़ी गलती जो लोग करते हैं वह है सस्ता या डुप्लीकेट चार्जर इस्तेमाल करना. हर फोन की बैटरी के लिए एक फिक्सड वोल्टेज होता है और गलत चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी ओवरहीट होकर फट सकती है.
2/6

इसलिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर और केबल का ही इस्तेमाल करें. फोन चार्ज करते वक्त उस पर बात करना या गेम खेलना भी खतरे की वजह बन सकता है. चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान बढ़ता है और लगातार यूज़ करने से ओवरहीटिंग की संभावना बढ़ जाती है. इससे बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
Published at : 13 Nov 2025 05:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























