एक्सप्लोरर
लैंडिंग और टेकऑफ के वक्त पैसेंजर्स को रखना चाहिए इन बातों का खयाल, ऐसे बच सकती है जान
Flight Travelling Tips: फ्लाइट में सफर के दौरान टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त हर यात्री की सूझबूझ ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. इन सावधानियां का ध्यान रखकर आप खुदको मुश्किल परिस्थिति से बचा सकते हैं.
कल यानी 12 जून का दिन भारतीय इतिहास में एक काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा. एयर इंडिया की फ्लाइट जो कि अहमदाबाद से लंदन उड़ान भर रही थी, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई. जिसमें फ्लाइट से यात्रा कर रहे 241 यात्रियों ने जान गंवा दी.
1/6

कुदरत का करिश्मा कहें या फिर यात्री की सही समय पर सही फैसला लेने की क्षमता, जिससे इस हादसे में एक यात्री की जान बच गई. वह इमरजेंसी एग्जिट के बगल में बैठा था और सीट बेल्ट हटाकर बाहर कूद गया. जिससे उसकी जान बच सकी.
2/6

फ्लाइट में यात्रा करते समय लैंडिंग और टेकऑफ के वक्त पैसेंजर्स को किन बातों का रखना चाहिए खासतौर पर ध्यान. जिनसे उनकी जान को नुकसान न हो किस तरह आप अनहोनी को टाल सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी जानकारी.
3/6

फ्लाइट जब टेकऑफ कर रही हो या लैंडिंग कर रही हो, तो टर्ब्यूलेंस से बचने के लिए सीट बेल्ट का इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है. बहुत से लोगों को यह सिर्फ एक फॉर्मेलिटी लगती है. इसीलिए वे ढीली बेल्ट लगाकर बैठ जाते हैं. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
4/6

फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ के वक्त विंडो शेड्स को खुला रखना जरूरी होता है. यह सिर्फ बाहर के नजारे देखने के लिए नहीं होता. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि इमरजेंसी स्थिति में बाहर क्या हो रहा है. यह साफ देखा जा सके.
5/6

टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान आपको अपनी सीट भी सीधी रखनी जरूरी होती है. कई लोगों को लगता है कि सीट से भला क्या ही फर्क पड़ेगा, लेकिन इमरजेंसी स्थिति में अगर आपकी सीट पीछे की ओर होगी. तो आपके पीछे बैठे यात्री को निकलने में दिक्कत होगी और आप खुद को ठीक से बैलेंस भी नहीं रख पाएंगे.
6/6

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फ्लाइट मोड पर रखना जरूरी होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि फ्लाइट की नेविगेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम में किसी तरह का दखल न हो. टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान डिवाइस से निकलने वाले सिग्नल कम्युनिकेशन में रुकावट डाल सकते हैं.
Published at : 13 Jun 2025 06:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























