एक्सप्लोरर
रांची में खुला 'माही म्यूजियम', जानें इसे देखने के लिए देने पड़ेंगे कितने पैसे
Mahi Museum In Ranchi: रांची के हरमू में महेंद्र सिंह धोनी के पुराने बंगले में खोला गया है माही म्यूजियम. जिसमें एमएस धोनी के क्रिकेटिंग करियर की तमाम यादें और अचीवमनमेंट्स की जानकारी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो. लेकिन आज भी उनके लिए फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है. आईपीएल में धोनी जब भी मैदान पर आते हैं उनके नाम से स्टेडियम गूंज उठता है.
1/6

माही के फैंस को एक और तोहफा मिलने जा रहा है. रांची के हरमू में महेंद्र सिंह धोनी के पुराने बंगले को अब फैंस के लिए यादगार जगह बना दिया गया है. जहां पहले सिर्फ एक पैथोलॉजी लैब हुआ करता था. वहां अब माही की क्रिकेट जर्नी को संजोया गया है. यह जगह उन लोगों के लिए खास है जो धोनी की कामयाबी को करीब से महसूस करना चाहते हैं.
2/6

म्यूजियम की सबसे बड़ी आर्कषक चीज है 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में टूटा धोनी का बल्ला. जिससे उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में वानखेड़े मैदान पर विनिंग सिक्स मारा था. इस बल्ले पर खुद माही के साइन हैं. इसे खास तरह से प्रदर्शित किया गया है. ताकि फैंस उस पल को महसूस कर सकें जिसने इतिहास बदल दिया था.
Published at : 22 Jul 2025 05:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























