एक्सप्लोरर
लोन नहीं भरने पर परेशान नहीं कर पाएगा बैंक, बस पता होनी चाहिए ये बातें
Loan Repayment Rules: अगर आपने बैंक से लोन लिया है. और उसे टाइम पर चुकाने में हो रही है दिक्कत. तो ऐसे में बैंक आपको नहीं कर सकता परेशान. बस इन बातों का रखना होगा ध्यान.

पैसों की जरूरत जिंदगी में कई कामों के लिए पड़ जाती है. कई बार आपके पास मौजूद जमा पूंजी इतनी नहीं होती. जितने में आप वह काम कर पाएं जो काम आप करना चाह रहे हैं. ऐसे में लोगों को दूसरों से पैसे लेने की जरूरत पड़ जाती है.
1/6

लेकिन हमेशा लोगों को लोगों से पैसे नहीं जरूरत नहीं पड़ती इसके लिए बहुत सारे बैंक मौजूद है. जो आपको जरूरत के अनुसार लोन देते हैं. मार्केट में कई सारे बैंक मौजूद है. जहां लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
2/6

कई बार लोग लोन ले तो लेते हैं. लेकिन समय पर उसका रीपेमेंट नहीं कर पाते हैं. ऐसे में लोगों के लिए परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. कई बार टाइम पर लोन न चुका पाने को लेकर बैंक भी लोन धारकों को काफी परेशान करता है.
3/6

मगर लोन लेने वालों को कुछ बातों का पता होना जरूरी होता है. क्योंकि अगर इन बातों का पता होता है तो फिर बैंक आपको परेशान नहीं कर सकता. बता दें आरबीआई की नियमों के मुताबिक बैंक रिकवरी एजेंट भेजकर आपको लोन चुकाने के लिए परेशान नहीं कर सकती.
4/6

अगर आप समय पर लोन नहीं चुका पा रहे हैं. तो फिर आप अपने लोन को रिस्ट्रक्चर करवा सकते हैं. यानी कि जो लोन अपने 5 साल के लिए लिया होता है और कुछ साल बाद आप उसकी ईएमआई नहीं भर पा रहे हैं. तो आप उस लोन की अवधि बढ़ा सकते हैं. इससे आपकी मंथली ईएमआई कम हो जाएगी.
5/6

इसके अलावा अगर आप की जाॅब चली गई है. या आपको व्यापार में बहुत बड़ा घाटा हो गया है. तो फिर आप बैंक से लोन सेटेलमेंट कर सकते हैं. बता दें इसमें आपको पूरी रकम नहीं बल्कि लोन का 10 15% ही चुकाना होता है हालांकि इसके लिए आपको ठोस वजह साबित करनी होती है.
6/6

बावजूद इसके अगर बैंक आपको लोन भरने के लिए लगातार कॉल करके परेशान करे या रिकवरी एजेंट भेज कर परेशान करे. तो फिर ऐसे में आप बैंक की शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप आरबीआई के बैंकिंग लोकपाल या फिर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
Published at : 24 Feb 2025 01:33 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट