एक्सप्लोरर
फ्लाइट में सफर के दौरान क्या-क्या चीजें नहीं ले जा सकते हैं आप?
Flight: अगर आप भी फ्लाइट से ट्रैवल करना चाह रहे हैं. तो आपको फिर इन बातों का ध्यान रख ना होगा. कि फ्लाइट में आप क्या समान लेकर चल सकते हैं. और क्या नहीं.चलिए जानते हैं.
दूर के सफर लिए लोग अक्सर फ्लाइट से सफर करते हैं. आप में से कई लोगों ने फ्लाइट में ट्रैवल किया होगा. कई लोगों की फ्लाइट में ट्रैवल करने की इच्छा होगी.
1/6

अगर आप भी फ्लाइट से ट्रैवल करना चाह रहे हैं. तो आपको फिर इन बातों का ध्यान रख ना होगा. कि फ्लाइट में आप क्या समान लेकर चल सकते हैं.
2/6

फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान आप कुछ सामानों को साथ नहीं ले जाते हैं. जिनमें आप पेपर स्प्रे, रेज़र, ब्लेड, कैंची, नेल फाइलर और नेल कटर ले जाना अलाउड नहीं है.
Published at : 27 Mar 2024 05:20 PM (IST)
और देखें























