एक्सप्लोरर
IRCTC दे रहा कश्मीर में 5 रातें और 6 दिन बिताने का मौका, पैसा वसूल है पैकेज
IRCTC का कश्मीर टूर पैकेज शानदार सुविधाओं के साथ 5 रातें और 6 दिन का मिलेगा मौका. अलग-अलग लोगों के हिसाब से तय की गई है टूर पैकेज की कीमत. महज इतने रुपये से है शुरूआत.
कश्मीर की खूबसूरती और प्राकृतिक सुंदरता को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे मैदान, झीलें और बहती नदियां यहां के नजारों को और भी खूबसूरत बनाती हैं. डल झील पर तैरते शिकारे पर वक्त बिताना मन को शांति देता है.
1/6

कश्मीर का शांत वातावरण और रंग-बिरंगे फूलों से सजी घाटियां इसे धरती का स्वर्ग बनाती हैं. अगर आप भी कश्मीर घूमने की सोच रहे हैं. तो फिर आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए एक बेहद शानदार टूर पैकेज. जिसमें आप बिना किसी परेशानी के कश्मीर के सैर कर पाएंगे.
2/6

IRCTC कश्मीर के लिए टूर पैकेज JANNAT-E-KASHMIR लेकर आया है. जिसमें यात्रियों को 5 रातें और 6 दिन का आरामदायक सफर मिलेगा. इस टूर पैकेज का कोड EPA018 है. जिसमें यात्रियों के खाने-पीने और ठहरने की पूरी व्यवस्था पहले से कर दी गई है.
Published at : 29 Aug 2025 12:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























