एक्सप्लोरर
IRCTC Chardham Yatra Package: IRCTC लेकर आया चार धाम यात्रा का सस्ता पैकेज, 12 दिनों तक कर सकते हैं ट्रेवल
IRCTC Char Dham Yatra: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से आए दिन टूर पैकेज पेश किया जाता है. अब आईआरसीटीसी चार धाम की यात्रा कराने जा रहा है.
आईआरसीटीसी चारधाम यात्रा (PC- uttarakhandtourism.gov.in)
1/5

इस पैकेज के तहत हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, बरकोट, जानकी चट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग आदि जगहों पर ले जाया जाएगा. यह 11 रात और 12 दिन के इस टूर पैकेज होगा. (PC-Uttarakhand Tourism/Facebook)
2/5

मुंबई से इस पैकेज की शुरुआत होगी. इस पैकेज के तहत यात्रियों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, ब्रेकफास्ट और डिनर जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी. आईआरसीटीसी की ओर से पहला टूर पैकेज 14 मई से शुरू किया जा रहा है. इसके बाद 21 मई, 28 मई, 4 जून, 11 जून, 18 जून और 25 जून डेट पर चार धाम की यात्रा कराई जाएगी. (PC-Uttarakhand Tourism/Facebook)
Published at : 05 Feb 2023 08:02 PM (IST)
और देखें

























