एक्सप्लोरर
भारत में इस योजना के चलते मोबाइल नंबर में होते हैं बस 10 डिजिट
National Numbering Plan: साल 2003 तक भारत में मोबाइल नंबर 9 अंकों के हुआ करते थे. उसके बाद भारत में एक योजना लाई गई. उसके तहत मोबाइल नंबरों को 10 अंको का कर दिया गया. जानिए क्या था कारण.
आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है. इसी के जरिए लोग कॉलिंग और मैसेजिंग करते हैं. इनके लिए एक नंबर चाहिए होता है वह नंबर होता है 10 अंकों में.
1/6

अक्सर के लोगों के मन में यह सवाल आता है कि यह नंबर 10 अंकों का ही क्यों होता है. यह कम अंकों का क्यों नहीं होता.
2/6

तो बता दें साल 2003 तक भारत में मोबाइल नंबर 9 अंकों के हुआ करते थे. उसके बाद भारत में एक योजना लाई गई. उसके तहत मोबाइल नंबरों को 10 अंको का कर दिया गया.
Published at : 05 May 2024 07:00 AM (IST)
और देखें
























