एक्सप्लोरर
आजकल आप भी कर रहे हैं पतंगबाजी? इन नियमों को जान लीजिए वरना उठा ले जाएगी पुलिस
Rules For Flying Kites: 15 अगस्त पर पतंगबाजी का मजा लेने से पहले कुछ जरूरी बातों को जानना जरूरी है. वरना मस्ती के बीच आपका दिन सीधे पुलिस थाने में भी खत्म हो सकता है.
देश में कुछ ही दिनों में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिलेगी. आसमान तिरंगे रंग की पतंगों से भर जाएगा और जगह-जगह लोग छतों पर जुटेंगे. यह दिन सिर्फ झंडा फहराने और परेड देखने का ही नहीं. बल्कि पतंगबाजी का हुनर दिखाने का भी खास मौका होता है.
1/6

बचपन से लेकर बड़े होने तक पतंग उड़ाना स्वतंत्रता दिवस का एक अहम हिस्सा रहा है. कई लोग तो इस दिन खास पतंग खरीदते हैं और दोस्तों या परिवार जमकर मजा लेते हुए पतंग उड़ाते हैं. लेकिन इस मजे के बीच एक बात अक्सर नज़रअंदाज़ हो जाती है.
2/6

आपको बता दें पतंग उड़ाने के भी नियम हैं और इन्हें तोड़ने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. कई लोग बिना जाने ही ऐसे तरीके से पतंग उड़ाते हैं जो कानून के खिलाफ होता है. इसलिए यह जरूरी है कि आप पहले से इन नियमों को समझ लें.
Published at : 13 Aug 2025 02:20 PM (IST)
और देखें

























