एक्सप्लोरर
होम लोन क्लोज कराने के बाद जरूर ले लें ये तीन डॉक्यूमेंट्स, नहीं तो पड़ जाएगा भारी
Home Loan Tips: अगर आपने घर होम लोन पर लिया है. तो होम लोन चुकाने के बाद आपको यह तीन दस्तावेज तुरंत हासिल कर लेने चाहिए. नहीं तो बाद में आपको नुकसान हो सकता है. चलिए बताते हैं.

अक्सर लोग घर खरीदने गए हैं होम लोन लेते हैं. होम लोन लेने के समय उन्हें कुछ दस्तावेज लोन एप्लीकेशन के समय और रजिस्ट्रेशन के समय सबमिट करने होते हैं.
1/6

लेकिन जब आप लोन चुका देते हैं. उसके बाद आपको बहुत दस्तावेज वापस लेने जरूरी होते हैं. इनमें तीन दस्तावेज ऐसे हैं. जो अगर आपने समय से वापस नहीं लिये. तो फिर आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
2/6

इसमें सबसे जो अहम दस्तावेज होता है वह है एनओसी. लोन चुकाने के बाद आपको बैंक की ओर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट हासिल करना जरूरी है. इससे यह बात सुनिश्चित होती है कि बैंक आप पर कोई बकाया नहीं.
3/6

जो आप NOC हासिल करें तो आप इस बात को भी जरूर चेक करें कि उसमें आपका नाम, लोन बंद होने की तारीख, संपत्ति का पूरी डिटेल्स, लोन अकाउंट नंबर और सभी चीज एकदम सही लिखी हों.
4/6

इसके बाद आपको रजिट्रार ऑफिस से एन्कम्ब्रेंस सर्टिफिकेट लेना होता है. एन्कम्ब्रेंस सर्टिफिकेट से साबित होता है कि आपकी संपत्ति पर कोई भी देनदारी यानी Dues बाकी नहीं है.
5/6

अगर आप भविष्य में संपत्ति बेचना चाहते हैं. तो फिर इसके लिए एन्कम्ब्रेंस सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है. इसलिए बिना देरी किए इसे भी प्राप्त कर लें.
6/6

इसके अलावा आपको पज़ेशन पेपर के साथ प्रॉपर्टी के और भी जो डाॅक्यूमेंट होते हैं. वह भी हासिल करने जरूरी होते हैं.
Published at : 05 Aug 2024 07:57 AM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
भोजपुरी सिनेमा