एक्सप्लोरर
होली में कार या बाइक पर लग गया है पक्का रंग तो ऐसे करें साफ, ये हैं काम के टिप्स
होली के दिन सभी लोग रंगो में रंगे हुए नज़र आए. लोगों ने इस दौरान गुलाल सहित खूब पक्के रंगो से भी होली खेली. और वाहनों पर भी खूब रंग डाला. अगर कार और बाइक्स पर रंग जम गया है तो ऐसे हटाएं होली के रंग.
कल यानी 25 मार्च को पूरे देशभर में होली का त्योहार मनाया गया. सभी देशवासियों ने जमकर होली खेली. जमकर मौज-मस्ती की.
1/6

होली के दिन सभी लोग रंगो में रंगे हुए नज़र आए. लोगों ने इस दौरान गुलाल सहित खूब पक्के रंगो से भी होली खेली.
2/6

इस दौरान लोगों ने वाहनों पर भी खूब रंग उड़ेला. जिससे कार और बाइक्स पर रंग जम गया. होली के मज़े में लोगों की मुश्किल बढ़ गई.
Published at : 26 Mar 2024 06:09 PM (IST)
और देखें

























