एक्सप्लोरर
Eco-friendly Home: सास और बहू की जोड़ी ने बनाया बिना सरिया और सीमेंट का घर, देखिए तस्वीरें
Eco-friendly Home: क्या आप आज के समय में बिना सरिया और सामेंट के बने एक शानदार घर की कल्पना कर सकते हैं, अगर नहीं तो यहां देखिए
ईको-फ्रेंडली घर
1/5

ये घर बिना सरिया और सामेंट का बना है. जिसे सास और बहू की जोड़ी ने बनाया है. मुंबई में जन्मी शिप्रा सिंघानिया, राजस्थान की निवासी सुनिता सांघी की बहू हैं. दोनों ने मिलकर मिट्टी और कई जड़ीबूटियों का प्रयोग करके इस घर को तैयार किया है. इस घर को ईको-फ्रेंडली घर कहा जा सकता है.
2/5

इस मिट्टी से बने घर में दो बेड रूम और एक लिविंग रूम को बनाया गया है. वेंटिलेशन को ध्यान में रखते हुए इस घर की छतों पर खासा ध्यान दिया गया है. बेड रूम और लिविंग रूम की छतें अलग-अलग आकार की हैं.
Published at : 24 Apr 2023 06:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























