एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
हॉस्पिटल के बिल में जरूर देखें ये एक चीज, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
Check This Thing In Hospital Bill: बहुत से लोगों को नहीं पता होती यह बात हॉस्पिटल वाले इलाज के बाद फाइनल बिल में कर देते हैं गड़बड़. इसलिए हमेशा चेक करें यह चीज.
बीमारियां जब आती हैं तो लोगों को परेशान कर जाती हैं. लोगों को मंहगे अस्पतालों में भर्ती होना पड़ता है. लेकिन असली खेल तो शुरू होता है जब बीमारी खत्म हो जाती है और अस्पताल से डिस्चार्ज लेना होता है. जो फाइनल बिल सामने आता है तब उसे चुकाने में लोगों की जेब ढीली हो जाती है.
1/6

लेकिन कभी भी किसी वजह से आप अस्पताल में इलाज के लिए अगर भर्ती होते हैं. तो जब डिस्चार्ज हों और फाइनल बिल पे करने का समय आए. तो बिना उसे अच्छे से पढ़े बिल्कुल भी पेमेंट ना करें. वरना आपको नुकसान हो सकता है.
2/6

अस्पताल के बिल में बहुत सारी चीजों का जिक्र होता है. जिनमें आपके भर्ती होने के पेशेंट रूम से लेकर दवाइयां का खर्च, अलग-अलग टेस्ट का खर्च शामिल होती हैं. तो साथ ही शामिल होता है जीएसटी. यहीं अस्पताल वाले आपको ठगने की कोशिश करते हैं.
3/6

दरअसल अस्पताल वाले अक्सर बिल में ज्यादा टैक्स जोड़ देते हैं जो कि मरीजों को पता भी नहीं लगता. क्योंकि बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता कि अस्पताल की सर्विसेज पर कितना टैक्स दिया जाता है. और यहीं अस्पताल वाले खेल कर जाते हैं.
4/6

आपको बता दें डॉक्टर की सलाह, डायग्नोस्टिक टेस्ट और बेसिक ट्रीटमेंट जैसी चीजें बिल्कुल टैक्स फ्री होती हैं. इन पर किसी तरह का जीएसटी नहीं लगता. तो बिल में हमेशा चेक कर लें इन चीजों पर जीएसटी लगा है या नहीं. अगर लगा है तो फिर इनको हटवाएं.
5/6

आपको बता दें आपके पेशेंट रूम का चार्ज जो भी है उस पर 5% जीएसटी लग सकता है. दवाओं और मेडिकल इक्विपमेंट पर 5 से 12% तक टैक्स लग सकता है. लेकिन देखा गया है कि कई अस्पताल वाले इस पर 18% तक जीएसटी जोड़ देते हैं जो कि गलत है.
6/6

इसीलिए जब आप अस्पताल से डिस्चार्ज हों और फाइनल बिल आपके हाथ में आए. तो इन सब चीजों का खास तौर पर ध्यान रखें . ताकि अस्पताल वाले आपको बेवकूफ बनाकर आपसे फालतू का चार्ज ना वसूल सकें.
Published at : 02 Jul 2025 05:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट
बॉलीवुड
दिल्ली NCR


























