एक्सप्लोरर
दिवाली से पहले चांदी-पीतल के पुराने बर्तनों की चमक कैसे लाएं वापस? आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
हर घर में चांदी, पीतल और तांबे के बर्तन होते हैं जिन्हें खास मौके पर निकाला जाता है. साल भर अलमारी में रहने से इन बर्तनों की चमक फीकी पड़ जाती है, उन पर काले धब्बे आ जाते हैं या जंग लग जाता है.
दिवाली का त्योहार आते ही घरों में रौनक बढ़ जाती है. जैसे-जैसे त्योहार पास आता है, वैसे-वैसे घरों की साफ-सफाई, सजावट और पूजा की तैयारियां भी जोरों पर होती हैं. लोग नए कपड़े खरीदते हैं, मिठाइयों की प्लानिंग करते हैं और घर को सजाने-संवारने में लग जाते हैं. लेकिन इन सब के बीच एक चीज जो बहुत जरूरी होती है, वह है पूजा के बर्तन, हर घर में चांदी, पीतल और तांबे के बर्तन होते हैं जिन्हें साल में खास मौके पर ही निकाला जाता है. लेकिन साल भर अलमारी में बंद पड़े रहने से इन बर्तनों की चमक फीकी पड़ जाती है, उन पर काले धब्बे आ जाते हैं या जंग लग जाती है. लेकिन इन बर्तनों को दोबारा नए जैसा चमकाया जा सकता है और इसके लिए आपको किसी महंगे केमिकल या प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है.आपके ही किचन में कुछ ऐसी चीजें हैं जो इन पुराने बर्तनों की खोई हुई चमक को चुटकियों में वापस ला सकती हैं. तो चलिए ऐसे आसान घरेलू नुस्खे जानते हैं, जिनसे आप इस दिवाली अपने पुराने बर्तनों को नया जैसा बना सकते हैं.
1/8

चांदी के बर्तनों पर जमी मैल और कालेपन हटाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का यूज करें. एक नींबू काटें और उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं.अब इस मिक्सचर को चांदी के बर्तन पर लगाकर साफ कपड़े से रगड़ें. एक-दो मिनट में ही बर्तन चमकने लगेगा.
2/8

चांदी के बर्तनों पर जमी मैल न हटाने के लिए घर में जो भी सफेद टूथपेस्ट हो, उसे ब्रश या कपड़े की मदद से बर्तन पर लगाएं.थोड़ी देर रगड़ने के बाद पानी से धो दें. बर्तन की पुरानी चमक लौट आएगी.
Published at : 13 Oct 2025 08:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























