एक्सप्लोरर
Delhi Voting: क्या दिल्ली के अलावा नोएडा-गुरुग्राम में भी दो दिन तक बंद रहेंगे शराब के ठेके?
Delhi Voting: दिल्ली में 25 मई को वोट डाले जाएंगे, इससे पहले तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. पुलिस ने 48 घंटे पहले ही सभी शराब की दुकानों को बंद करवाना शुरू कर दिया था.

लोकसभा चुनाव के लिए अब पांचवें चरण के बाद छठे चरण के लिए वोटिंग होने जा रही है. 25 मई को दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में वोट डाले जाएंगे.
1/6

छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां चुनाव प्रचार भी थम चुका है. साथ ही तमाम तरह की पाबंदियां लागू हो गई हैं.
2/6

वोटिंग से 48 घंटे पहले राज्य की सभी शराब की दुकानें भी बंद हो जाती हैं और तब तक नहीं खोली जा सकती हैं जब तक वोटिंग पूरी न हो जाए.
3/6

अब राजधानी दिल्ली में वोटिंग है, ऐसे में दिल्ली के सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे. लेकिन इसी बीच लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या दिल्ली में वोटिंग के चलते गुरुग्राम और नोएडा के ठेके भी बंद रहेंगे?
4/6

दरअसल जिस राज्य में वोट डाले जाते हैं, उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में भी शराब की बिक्री पर पाबंदी रहती है. यानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी ज्यादातर ठेके बंद रहेंगे.
5/6

दिल्ली की सीमा से सटे राज्यों की वो शराब की दुकानें बंद रहेंगीं, जो कुछ किलोमीटर के दायरे में आती हैं. ऐसा नहीं है कि 50 या 100 किमी की दूरी पर भी ये नियम लागू होगा.
6/6

दिल्ली में वोटिंग के बाद आखिरी चरण का मतदान बाकी रहेगा, जिसके बाद चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
Published at : 24 May 2024 10:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट