एक्सप्लोरर
दिल्ली में खुले नए हेल्थ सेंटर, जानें कौन-कौन सी बीमारियों का मिलेगा इलाज
Delhi Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में नए हेल्थ सेंटर खुल गए हैं. जहां मुफ्त टेस्ट, दवा और इलाज के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं. जान लीजिए किन-किन बीमारियों का होगा इलाज.
सब लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत जरूरी होती हैं. कई बार लोगों को इलाज या टेस्ट के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है, लेकिन दिल्ली में अब आप अपने घर के पास ही ये सुविधाएं प्राप्त कर पाएंगे. नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर इसी मकसद से खोले गए हैं.
1/6

दिल्ली के आरोग्य मंदिरों में मरीजों को मुफ्त इलाज, दवा और लैब टेस्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण और योग जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी. यह केंद्र शहरवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं तक सीधे पहुँच प्रदान करेगा.
2/6

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में एक हजार की आबादी पर तीन बेड उपलब्ध होंगे. इलाज के अभाव में किसी मरीज की मौत नहीं होगी. हर अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. ताकि मरीजों को दवाएं सस्ती और आसानी से मिलें.
Published at : 21 Sep 2025 04:10 PM (IST)
और देखें


























