Maharashtra Civic Poll Results Live Update: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की बल्ले-बल्ले, राज ठाकरे की पार्टी का नहीं खुला खाता
Maharashtra Civic Body Elections Results: महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में महायुति ने बाजी मार ली है, जबकि महाविकास आघाडी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है.
LIVE

Background
महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आम चुनावों के नतीजे घोषित किए गए. इस चुनाव में महायुति ने दमदार जीत हासिल की है. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आज रविवार (21 दिसंबर) को 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. 2 दिसंबर को नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुए थे. हालांकि, 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव स्थगित किए गए थे. इन 23 जगहों पर शनिवार (20 दिसंबर) मतदान कराया गया था.
नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव नतीजों पर पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई हैं. कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. चुनाव अधिकारियों ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा समेत अन्य इंतजाम किए गए हैं. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर बाजी किसके हाथ लगेगी. परिणामों के तेज अपडेट्स के लिए एबीपी लाइव से जुड़े रहें.
20 दिसंबर को कहां-कहां हुए मतदान?
राज्य में जहां चुनाव स्थगित हुए थे उन 23 स्थानों पर शनिवार (20 दिसंबर) मतदान कराया गया. जिन नगर निकायों में अध्यक्ष पद सहित पूरा चुनाव 20 दिसंबर को हुआ, उनमें ठाणे जिले की अंबरनाथ, अहमदनगर जिले की कोपरगांव, देवळाली प्रवरा, पाथर्डी और नेवासा, पुणे जिले की बारामती और फुरसुंगी-उरूली देवाची, सोलापुर की अनगर और मंगलवेढा, सातारा की महाबलेश्वर और फलटण, छत्रपती संभाजीनगर की फुलंब्री, नांदेड़ की मुखेड और धर्माबाद शामिल है.
इसके अलावा लातूर की निलंगा और रेणापूर, हिंगोली की बसमत, अमरावती की अंजनगांव सुर्जी, अकोला की बालापूर, यवतमाल की यवतमाल, वाशिम की वाशिम, बुलढाणा की देऊळगांव राजा, वर्धा की देवळी और चंद्रपुर की घुग्घूस शामिल हैं. इनके अलावा 76 नगर निकायों के 154 सदस्य पदों पर भी मतदान 20 दिसंबर को हुआ.
4 नवंबर को निर्वाचन आयोग ने की थी कार्यक्रमों की घोषणा
चुनाव आयोग ने राज्य की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आम चुनावों का कार्यक्रम नवंबर में घोषित किया था. राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 नवंबर को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव की घोषणा की थी. लेकिन, जिन सीटों पर उम्मीदवारों ने जिला अदालत में अपील की थी और फैसला 23 नवंबर या उसके बाद आया, वहां चुनाव टालना पड़ा था.
Live: नहीं खुला राज ठाकरे MNS का खाता
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का खाता तक नहीं खुला है.
Live: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी जीत की बधाई
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बंपर जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र की जनता का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने राज्य में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और महायुति को प्रचंड सफलता दिलाई. यह सफलता हमारे कार्यकर्ताओं की है, यह उनकी जीत है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा जी और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन जी के मार्गदर्शन में बीजेपी ने यह शानदार जीत हासिल की है.
Source: IOCL























