एक्सप्लोरर
एसी चलाने से कितनी कम होती है कार की माइलेज? आज खत्म कर लें अपना कंफ्यूजन
Car Air Conditioner Effect: अक्सर लोगों को इस बात का कंफ्यूजन रहता है कि आखिर कार में एसी चलाने पर कितना तेल खर्च होता है. कई लोग इसे लेकर अलग-अलग दावे करते हैं.
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और लोगों ने अपने घरों में एसी चलाना भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा बाहर निकलने पर कार का एसी भी फुल स्पीड में चल रहा है.
1/6

कई लोगों को कार के एसी को लेकर कई तरह का कंफ्यूजन रहता है, जिनमें से सबसे बड़ा कंफ्यूजन ये है कि एसी चलाने से कार की माइलेज कितनी कम होती है.
2/6

एसी का कार की माइलेज पर असर को लेकर कई तरह की थ्योरी लोग देते हैं, कुछ लोग कहते हैं कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, वहीं कुछ लोग इस डर के मारे एसी ही नहीं चलाते हैं.
3/6

अगर आपको भी हमेशा इस बात का डर रहता है तो ये जान लीजिए कि एसी का माइलेज पर असर जरूर पड़ता है, लेकिन ये उतना ज्यादा नहीं होता है.
4/6

कार चलाते हुए अगर आप एसी चलाते हैं तो माइलेज पर इसका 5 से 7 परसेंट तक असर पड़ सकता है. यानी करीब सात परसेंट तक माइलेज कम हो सकता है.
5/6

अगर आपके पास 1000 सीसी वाली कार है तो आपका एसी चलाने से एक घंटे में सिर्फ 0.6 लीटर पेट्रोल खर्च होता है.
6/6

एक कंफ्यूजन ये भी होता है कि फुल स्पीड में एसी चलाने से तेल ज्यादा खर्च होता है, जबकि ऐसा नहीं है. आप फैन की स्पीड बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इससे उतना ही तेल लगेगा जितना कम स्पीड पर एसी चलाने से खर्च हो रहा है.
Published at : 22 Apr 2024 10:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























