Parliament Winter Session LIVE: 'देश के सभी संस्थानों पर कब्जा चाहता है RSS, इलेक्शन कमीशन भी...', लोकसभा में चुनाव सुधार पर बोले राहुल गांधी
Parliament Winter Session LIVE: विपक्ष का आरोप है कि SIR के बहाने खासकर बिहार में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए गए, जिनमें वह वर्ग शामिल है जो पारंपरिक रूप से विपक्ष के समर्थन में रहा है.
LIVE

Background
संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन आज काफी हंगामे के आसार हैं. लोकसभा में आज चुनाव सुधारों और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर करीब 10 घंटे तक चर्चा होगी. यह पहली बार है जब किसी तकनीकी चुनावी प्रक्रिया पर इतना लंबा संसदीय विमर्श हो रहा है, जिसे लेकर देशभर में राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज थी.
अमित शाह करेंगे चर्चा की शुरुआत
इस अहम बहस की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चर्चा में हिस्सा लेंगे और चुनाव सुधारों पर सरकार की मंशा स्पष्ट करेंगे. सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी सांसद पीपी चौधरी और निशिकांत दुबे भी अपनी दलील रखेंगे.
राहुल गांधी और अखिलेश करेंगे पलटवार
विपक्ष की तरफ से इस बहस में बड़ी भागीदारी दिखाई देगी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस चर्चा में सरकार को घेरेंगे. इसके साथ ही विपक्षी दल इस बहस को लोकतंत्र और मताधिकार से जुड़े बड़े मुद्दे के रूप में पेश करने की तैयारी में हैं. विपक्ष का आरोप है कि SIR प्रक्रिया के बहाने खासकर बिहार में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए गए, जिनमें वह वर्ग शामिल है जो पारंपरिक रूप से विपक्ष का समर्थन करता है. विपक्ष का दावा है कि यह प्रक्रिया चुनावी फायदा लेने और मतदाताओं को प्रभावित करने की रणनीति है. सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि SIR का उद्देश्य केवल मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिहीन और पारदर्शी बनाना है, ताकि चुनावों में किसी तरह की अनियमितता न रहे.
Parliament Winter Session LIVE: जेल में बैठकर नेहरू ने देश का इतिहास लिखा- रेणुका चौधरी
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा पर कहा, "वंदे मातरम का जिक्र वे लोग कर रहे हैं जिन्होंने बाहरियों के सामने घुटने टेक दिए थे. देश की आजादी के समय ये लोग कहां थे? जेल में बैठकर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश का इतिहास लिखा था."
Parliament Winter Session LIVE: निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर तंज
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "कांग्रेस में गांधी परिवार को छोड़कर कोई दूसरा अध्यक्ष बनता नहीं है. अगर कोई बनता भी है तो उनकी हालत सीताराम केसरी की तरह हो जाती है उसके धोती खोल दिए जाते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















