एक्सप्लोरर
फोन पर आई फोटो देखने से भी बैंक खाता हो जाएगा साफ, गजब का फ्रॉड आया सामने
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब स्कैमर्स बहुत चालाक हो गए हैं. इसलिए अब सिर्फ स्मार्टफोन नहीं, आपको खुद भी स्मार्ट यूजर बनना होगा. चाहें फोटो हो या फॉरवर्ड मैसेज सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.
अब सिर्फ कॉल या लिंक नहीं, एक साधारण सी फोटो भी आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है. साइबर अपराधी अब एक नया तरीका अपना रहे हैं जिसमें वे अनजान नंबरों से व्हाट्सएप पर फोटो भेजते हैं.
1/6

देखने में ये तस्वीरें आम लगती हैं, लेकिन असल में इनमें खतरनाक मैलवेयर कोड छिपा होता है. जैसे ही कोई यूजर उस फोटो को क्लिक करता है, फोन में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद स्कैमर को आपके मोबाइल का पूरा कंट्रोल मिल सकता है.
2/6

आपकी गैलरी, कॉन्टैक्ट्स, बैंकिंग ऐप्स, पासवर्ड्स – सब उनकी पहुंच में आ जाते हैं. सबसे खतरनाक बात ये है कि ये मैलवेयर अब इतने एडवांस हो गए हैं कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को भी बायपास कर सकते हैं. यानी अगर आपने बैंकिंग ऐप में OTP या बायोमेट्रिक सेफ्टी लगा भी रखी है, तो भी वो आपका पैसा चुपचाप ट्रांसफर कर सकते हैं.
3/6

इस तरह एक क्लिक में ही आपका बैंक खाता खाली हो सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा. कई मामलों में स्कैमर आपकी पहचान की नकल (ID cloning) करके फर्जी अकाउंट भी बना सकते हैं.
4/6

इससे बचने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं. जैसे अनजान नंबर से आई कोई भी फोटो या फाइल बिना जांचे ना खोलें. फोन में प्ले स्टोर के बाहर से कोई ऐप या फाइल डाउनलोड न करें.
5/6

बैंकिंग ऐप्स में हमेशा 2FA और मजबूत पासवर्ड रखें. संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें.
6/6

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब स्कैमर्स बहुत चालाक हो गए हैं. इसलिए अब सिर्फ स्मार्टफोन नहीं, आपको खुद भी स्मार्ट यूजर बनना होगा. चाहें फोटो हो या फॉरवर्ड मैसेज सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.
Published at : 09 May 2025 07:07 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
ओटीटी























