एक्सप्लोरर
आयुष्मान कार्ड होने पर भी अस्पताल में मांगे जाएं पैसे तो क्या करें, कहां कर सकते हैं शिकायत?
Ayushman Yojana Complaint: कई बार देखा गया है कि लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है. लेकिन बावजूद इसके उनसे इलाज के लिए पैसों की मांग की जाती है. ऐसा होता है तो आप शिकायत करवा सकते हैं.
स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. लोग अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए तमाम कोशिश करते हैं. लेकिन जीवन अनिश्चितताओं भरा होता है. कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए लोग पहले ही अनिश्चितताओं से बचने की तैयारी करके चलते हैं.
1/6

देश में बहुत से लोग ऐसे होते हैं. जो हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. ताकि किसी भी अनचाही बीमारी के चलते हैं. उनकी जेब पर ज्यादा असर न पड़े. लेकिन सभी लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस लेने के पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं.
2/6

इस तरह के गरीब जरूरतमंद लोगों को भारत सरकार की ओर से मदद देती है. सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. जिसके तहत लाभार्थी को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है.
3/6

कई बार देखा गया है कि लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है. लेकिन बावजूद इसके उनसे इलाज के लिए पैसों की मांग की जाती है. अगर आपके साथ भी इस तरह की कोई घटना होती है. तो आप इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
4/6

आपको बता दें आप इसके बारे में आप आयुष्मान योजना की हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आप उस अस्पताल की और उस डॉक्टर की शिकायत कर सकते हैं. जो आपसे पैसे की मांग कर रहा है.
5/6

इसके अलावा आप आयुष्मान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर के भी अपने शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. यहां आपको हॉस्पिटल, मरीज का नाम, इलाज की तारीख और पैसे मांगने के बारे में जानकारी देनी होती है.
6/6

आप अपने राज्य के स्वास्थ्य एजेंसियों के कार्यालय में जाकर की शिकायत करवा सकते हैं. आप वहां लिखित में इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आपकी शिकायत सही पाई जाती है तो फिर उस अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी.
Published at : 22 Jun 2025 11:29 AM (IST)
और देखें























