एक्सप्लोरर
किस महीने खत्म हो जाती है आयुष्मान कार्ड की वैलिटिडी, कब तक दोबारा इलाज करवा सकते हैं आप
Ayushman Card Validity: आयुष्मान कार्ड की वैलेडिटी किस महीने होती है खत्म. जान लें कब आप दोबारा से आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज की सुविधा का लाभ ले पाएंगे.

जिन लोगों के पास महंगे इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं. ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों के भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज का लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज मिलता है.
1/6

कई बार लोग इलाज की इस लिमिट को पार कर जाते हैं. ऐसे में उस पूरे साल तक वह आयुष्मान कार्ड के जरिए फ्री इलाज का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आता है कि वह वापस कब आयुष्मान कार्ड से इलाज करवा पाएंगे. यानी उसकी वैलेडिटी कब रिन्यू होगी.
2/6

आपको बता दें हर फाइनेंशियल ईयर में पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है. अगर मार्च के आखिर तक आपने लिमिट का इस्तेमाल नहीं किया. तो यह अगली साल अपने आप रीसेट हो जाता है. अगर आपने मार्च से पहले ही इसे खत्म कर लिया तो फिर अप्रैल तक का इंतजार करना होगा.
3/6

यानी अगर आपने साल खत्म होने से पहले लिमिट पूरी कर ली है. तो आप उसी साल दोबारा इलाज नहीं करवा पाएंगे. अगला फाइनेंशियल ईयर शुरू होने पर ही फिर से इलाज के लिए कवरेज मिलेगा. कुछ केस में अस्पताल आपको लिमिट खत्म होने का अपडेट भी देता है ताकि आप आगे सावधानी रख सकें. हालांकि हर केस में यह मिलने की गारंटी नहीं है.
4/6

आपका आयुष्मान कार्ड अप्रैल से मार्च तक एक्टिव रहता है. हर अप्रैल में इलाज करवाने की लिमिट नए सिरे से शुरू हो जाती है. इलाज के दौरान कार्ड का स्टेटस और बची हुई लिमिट समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. ताकि हॉस्पिटल में पहुंचने पर कोई दिक्कत न हो.
5/6

बहुत से लोगों को यह भी लगता है कि आयुष्मान कार्ड को हर साल रिन्यू करवाना होता है. आपको बता दें आपको इसके लिए फिजिकली कहीं जाने की जरूरत नहीं होती. ऑटोमेटेकली ही आपके आयुष्मान कार्ड की लिमिट रिन्यू हो जाती है.
6/6

अगर आपको कार्ड की लिमिट या वैलेडिटी को लेकर कंफ्यूजन है. तो आयुष्मान भारत की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कार्ड नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं. वहां आपकी मौजूदा लिमिट, पिछला खर्च और कब तक कवर मिलेगा. इसकी पूरी डिटेल मिल जाएगी.
Published at : 15 Jul 2025 01:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement