एक्सप्लोरर
रूम हीटर लेते समय इन गलतियों से बचें, तभी मिलेगा सही मॉडल
Room Heater Buying Tips: सर्दी शुरू हो चुकी है और जल्द ठंड और बढ़ेगी. इसलिए लोग रूम हीटर खरीदने की तैयारी में हैं. सही मॉडल लेने के लिए इन बातों का ध्यान रखें.
देश में सर्दियों की आमद हो चुकी है. खासतौर पर उत्तर भारत के शहरों में लोग गर्म कपड़े निकाल चुके हैं. अब कुछ ही दिनों में ठंड अपना असर और बढ़ाएगी तो घरों में रूम हीटर की जरूरत महसूस होगी. कई लोग पहले से मौजूद हीटर इस्तेमाल कर लेते हैं.
1/6

सर्दियों में अगर आप नया रूम हीटर कुछ खरीदने की सोच रहे हैं. ऐसे में सही मॉडल चुनना आसान नहीं होता. सबसे पहले कमरे के साइज को नजरअंदाज मत करें. लोग अक्सर बिना सोचे छोटा या बड़ा हीटर उठा लेते हैं और बाद में या तो कम गर्मी मिलती है या बिजली का बिल अचानक बढ़ जाता है.
2/6

कमरे के हिसाब से वॉल्टेज चुनना जरूरी है. जिससे हीटर आराम से तापमान बढ़ा सके और ऊपरी दबाव भी न पड़े. सिर्फ कम कीमत देखकर खरीद लेना. कई बार लोग सस्ता हीटर ले आते हैं लेकिन बाद में शोर, खराब थर्मोस्टेट या कम हीट आउटपुट जैसी परेशानी झेलते हैं.
Published at : 16 Nov 2025 07:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























