एक्सप्लोरर
ATM से अब सिर्फ इतनी बार ही निकाल सकते हैं पैसे, जानें हर महीने कितनी कटेगी जेब?
ATM Withdrawal Charges: एटीएम से सिर्फ इतनी बार ही निकाल सकते हैं फ्री पैसे. इसके बाद देना पड़ेगा एक्सट्रा शुल्क. कितने चुकानी होगी फीस. चलिए आपको बताते हैं.
आज के दौर में पेमेंट करने का तरीका बिल्कुल बदल चुका है. अब लोग रात और पेमेंट डिजिटल करते हैं. यूपीआई के जरिए आप कुछ सेकंड्स में ही पेमेंट हो जाती है. यहां तक की चाय पीने से लेकर रिक्शा वाले का किराया तक भी लोग अब ऑनलाइन ही चुकाते हैं.
1/6

लेकिन बावजूद इसके कैश की जरूरत कुछ कामों के लिए पड़ ही जाती है. तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं. जो आज भी ऑनलाइन पेमेंट के बजाय कैश पेमेंट करना पसंद करते हैं. कैश निकालने आजकल बैंक कोई नहीं जाता.
2/6

बल्कि इसके लिए लोग एटीएम से पैसे निकालते हैं. अगर आप भी कैश पेमेंट करते हैं. और एटीएम से पैसे निकालते हैं. तो अब आप हो जाइए सावधान क्योंकि एटीएम से सिर्फ इतनी बार ही निकाल सकते हैं फ्री पैसे. इसके बाद देना पड़ेगा एक्सट्रा शुल्क चलिए बताते हैं पूरी खबर.
3/6

दरअसल 1 मई 2025 से एटीएम में पैसे निकालने को लेकर नियमों बदलाव हो गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार अगर कोई फ्री लिमिट तक ट्रांजैक्शन करता है. लेकिन उसके बाद जब वह पैसे निकलता है. तो उसे चार्ज चुकाना होता है.
4/6

पहले इसके लिए 21 रुपये हर ट्रांजैक्शन पर चुकाने होते थे. लेकिन अब इसमें नए नियमों के बाद बढ़ोतरी कर दी है अब फ्री लिमिट के बाद लोगों को 21 रुपये हर के बजाए 23 रुपये चुकाने होंगे. यह नियम 1 मई 2025 से में लागू हो चुका है.
5/6

आपको बता दें अगर आप दिल्ली,मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में रहते हैं. तो आप महीने में तीन बार एटीएम से मुफ्त पैसे निकाल सकते हैं. तो वहीं नॉन मेट्रो सिटीज यानी छोटे शहरों में आप पांच बार निकाल सकते हैं.
6/6

लेकिन इसके बाद आप एटीएम से पैसे निकालते हैं. तो आपको चार्ज देना पड़ता है जो कि अब आरबीआई ने बढ़ा दिया है. आपको बता दें अगर आप अपने बैंक के अलावा दूसरे बैंक से बैलेंस चेक करते हैं. या मिनी स्टेटमेंट निकालते हैं. तब भी चार्ज देना पड़ेगा.
Published at : 05 May 2025 02:37 PM (IST)
और देखें























