एक्सप्लोरर
अटल पेंशन योजना में खुलवाना चाहते हैं खाता, जानें किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना आपके रिटायरमेंट के लिए काफी फायदेमंद होती है. लेकिन इसके लिए इन दस्तावेजों की होगी. बिना इनके नहीं कर पाएंगे आवेदन.
आजकल हर कोई चाहता है कि उसका भविष्य सुरक्षित हो, खासकर जब नौकरी या कमाई का भरोसा हर समय न हो. ऐसे में लोग रिटायरमेंट के बाद की ज़िंदगी के लिए अलग-अलग ऑप्शन तलाशते हैं. कुछ लोग निवेश करते हैं तो कुछ सरकारी योजनाओं की ओर ध्यान देते हैं.
1/6

सरकार की कई योजनाएं आम आदमी के लिए चलाई जाती हैं. जिनका मकसद उन्हें आर्थिक सुरक्षा देना होता है. कुछ योजनाएं बुजुर्गों के लिए होती है. तो कुछ युवाओं के लिए लेकिन इन सबमें अटल पेंशन योजना ऐसी है जो हर वर्ग के लोगों के लिए है.
2/6

इस योजना के ज़रिए आप हर महीने एक तय राशि जमा कर सकते हैं, और रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन पा सकते हैं. योजना में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें होती हैं और एक न्यूनतम उम्र सीमा भी तय की गई है. लेकिन इसके लिए कुछ दस्तावेज़ों का होना जरूरी है.
3/6

योजना का लाभ तभी मिल सकता है जब आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स हों. डॉक्यूमेंट्स पूरे न होने पर खाता खोलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए बेहतर यही है कि पहले से सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें ताकि बैंक या पोस्ट ऑफिस में बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें.
4/6

अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले एक वैध पहचान पत्र की ज़रूरत होती है. इसके अलावा बैंक खाता होना जरूरी है जिससे पैसे सीधे कट सकें. इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ भी मांगा जाता है. यह भी जरूरी होता है.
5/6

पहचान के लिए आधार कार्ड सबसे उपयुक्त होता है, लेकिन अगर आपके पास आधार नहीं है तो वोटर आईडी, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस भी काम आ सकते हैं. पते के प्रमाण में बिजली बिल, बैंक पासबुक या राशन कार्ड मान्य होते हैं. इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर भी देना पड़ता है.
6/6

अगर आप अपने रिटायरमेंट को लेकर सोच रहे हैं और इस योजना से जुड़ना चाहते हैं. तो पहले इन दस्तावेज़ों की तैयार कर लें. ऐसे में आपके लिए आवेदन करना आसान हो जाएगा. और आपका समय भी खराब होने से बच जाएगा.
Published at : 29 Jun 2025 02:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड























