एक्सप्लोरर
CNG कार से करना है दिल्ली-आगरा ट्रिप तो कितना होगा खर्च, नई टोल टैक्स पॉलिसी से कितना बचेगा पैसा?
Annual Fastag Pass: एनुअल फास्टैग पास के साथ अगर आप CNG कार के जरिए दिल्ली से आगरा का सफर तय करते हैं. तो कितने रुपये बचा लेंगे. चलिए बताते हैं पूरा कैलकुलेशन.
हर वीकेंड पर दिल्ली-आगरा हाईवे पर सैकड़ों गाड़ियां दौड़ती हैं. ताजमहल जैसी वर्ल्ड फेमस जगह देखने के लिए यह ट्रिप लोगों की फेवरेट है. अगर आप भी CNG कार से दिल्ली से आगरा की प्लानिंग कर रहे हैं. तो जानिए पूरे ट्रिप में कितना खर्च आएगा और नई टोल पॉलिसी से कितना फायदा मिल सकता है.
1/6

दिल्ली से आगरा की दूरी लगभग 230 किलोमीटर है. यमुना एक्सप्रेसवे सबसे फास्ट और स्मूद रूट है. CNG कार औसतन 1 किलो में 20 से 25 किलोमीटर चलती है. इस हिसाब से एक तरफ का सफर करने में करीब 9 से 11 किलो CNG लगेगी. यानी CNG का खर्च लगभग 800 से 1000 रुपये के बीच होगा.
2/6

CNG की दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कीमत 75 से 80 रुपये प्रति किलो है. रिटर्न ट्रिप के लिए कुल खर्च 1600 से 1800 रुपये के आसपास आएगा. अगर कार में 4 लोग हैं. तो ये ट्रिप प्रति व्यक्ति 450 रुपये के आसपास में हो जाती है.
Published at : 19 Jun 2025 03:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























