Gold-Silver में निवेश हुआ आसान! सिर्फ ₹100 से शुरू करें और सुरक्षित Returns पाएं| Paisa Live
Gold और Silver की शानदार रैली ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है।
जहाँ Gold लगातार Record बना रहा है, वहीं Silver ने January से अब तक करीब 130% की तेज़ी दिखाकर सभी को हैरान कर दिया है।
Geo-political tensions और global uncertainty के चलते Silver के projections ₹3 लाख तक बताए जा रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि Gold और Silver में कितना निवेश करें? इसी confusion को आसान बनाता है Axis Gold & Silver Passive Fund of Funds (FoF)।
यह Fund निवेशकों को एक ही Platform से Gold और Silver ETFs में निवेश करने का मौका देता है।
इस Fund का benchmark खास है, क्योंकि यह Gold और Silver की घरेलू कीमतों को 50:50 ratio में ट्रैक करता है।
इससे किसी एक metal में गिरावट आने पर portfolio पर ज्यादा असर नहीं पड़ता और stability बनी रहती है।
NFO 22 December तक खुला है और आप सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। Exit load की बात करें तो 15 दिन के अंदर यूनिट बेचने पर 0.25% चार्ज लगेगा, जबकि 15 दिन बाद कोई exit load नहीं है। Long-term investors के लिए यह fund diversification और risk balance का अच्छा विकल्प हो सकता है।


























