एक्सप्लोरर
जिन एक्सप्रेसवे पर बाइक को देना पड़ता है टोल, क्या वे भी ले सकते हैं फास्टैग एनुअल पास?
Annual Fastag Pass For Bike: 15 अगस्त से शुरू हुआ 3000 रुपये का एनुअल फास्टैग पास. टोल देने वाली बाइक्स भी इसका लाभ ले सकती हैं या नहीं? जान लीजिए क्या हैं इसके नियम.
देश में आज यानी 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग पास की सुविधा शुरू हो गई है. इसकी कीमत 3000 रुपये रखी गई है और यह 200 ट्रिप या एक साल तक के लिए वैलिड रहेगा. जो भी पहले पूरा हो. इस सुविधा के लिए जरूरी टोल चुकाना आसान हो जाएगा.
1/6

एनुअल फास्टैग पास शुरू होने के बाद बहुत से लोगों के मन अब सवाल आ रहा है कि क्या इसका लाभ टू-व्हीलर भी ले पाएंगे. ज्यादातर हाईवे और टोल प्लाज़ा पर बाइक को टोल से छूट होती है, लेकिन कुछ खास एक्सप्रेसवे और प्रोजेक्ट रोड्स पर टू-व्हीलर से भी टोल वसूला जाता है.
2/6

जिन एक्सप्रेसवे पर बाइक को टोल देना होता है. वहां एनुअल पास काफी फायदेमंद हो सकता है. रोजाना ऑफिस आने-जाने वालों या हफ्ते में कई बार उस रूट से गुजरने वालों के लिए यह पास यात्रा को तेज और बिना रुकावट के बना सकता है.
3/6

लेकिन क्या बाइक वाले भी बार-बार के टोल की झंझट से बचने के लिए एनुअल फास्टैग ले सकते हैं. तो आपको बता दें ऐसा फिलहाल मुमकिन नहीं हो पाएगा. क्योंकि फास्टैग एनुअल पास सिर्फ NHAI के तहत आने वाली सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेस वे के लिए है.
4/6

तो वहीं NHAI के तहत आने वाली सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेस वे बाइक चालकों से टोल नहीं लिया जाता. इनके लिए यहां गुजरना फ्री होता है. क्योंकि फास्टैग एनुअल पास NHAI की सड़कों पर ही मान्य है. तो ऐसे में स्टेट हाईवे, प्राइवेट एक्सप्रेस वे पर बाइक को टोल ही चुकाना होगा.
5/6

क्योंकि वहां के लिए फास्टैग मान्य नहीं होगा. और जहां के लिए फास्टैग मान्य होगा. जैसे कि NHAI के तहत आने वाली सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेस वे, तो वहां बाइक चालक को टोल देना ही नहीं पड़ता. ऐसे में यहां पास की जरूरत नहीं रहती.
6/6

कुल मिलाकर कहें तो जिन टोल प्लाजाओं पर बाइक से टोल लिया जाता है. वहां के लिए एनुअल फास्टैग पास नहीं बनवाया जा सकता है. क्योंकि वह हाईवे और एक्सप्रेस वे NHAI के तहत नहीं आता और एनुअल फास्टैग पास सिर्फ NHAI से संबधित सड़कों के लिए ही है.
Published at : 15 Aug 2025 03:14 PM (IST)
और देखें























