एक्सप्लोरर
आनंद विहार से मेरठ जाने के लिए नमो भारत ट्रेन सस्ती पड़ेगी या बस, जानें दोनों के किराए में कितना अंतर?
Anand Vihar To Meerut Travelling: आनंद विहार से मेरठ तक जाने वाले पैसेंजर्स अब नमो भारत ट्रेन से भी जा सकेंगे. जानें आनंद विहार से मेरठ बस से जाने पर कम किराया लगेगा या फिर नमो भारत ट्रेन से.
साल 2023 में नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. पीएम मोदी ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. यह भारत की पहली क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) ट्रेन है. नमो भारत ट्रेन फिलहाल 42 किलोमीटर का रूट तय करती है.
1/6

image 1
2/6

जल्दी ही नमो भारत ट्रेन आनंद विहार से न्यू अशोक नगर से मेरठ तक का सफर तय करेगी. मात्र 40 मिनट में ही कोई भी आनंद विहार से मेरठ तक की यात्रा पूरी कर सकेगा. अगले 5 जनवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा.
3/6

नमो भारत ट्रेन के किराए की बात की जाए तो आनंद विहार से मेरठ तक जाने वाले पैसेंजर्स को स्टैंडर्ड क्लास में सफर करने के लिए 130 रुपये चुकाने होंगे. तो वहीं प्रीमियम क्लास के यात्रियों को किराए को तौर पर 195 रुपये चुकाने होंगे.
4/6

बहुत से लोग फिलहाल आनंद विहार से मेरठ जाने के लिए बस का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन नमो भारत ट्रेन के मेरठ से आनंद विहार जाने की सुविधा के बाद से लोगों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा है कि आनंद विहार से मेरठ बस से जाना सस्ता पडे़गा या फिर नमो भारत ट्रेन से.
5/6

आनंद विहार से मेरठ जाने के लिए बस के किराए की बात की जाए तो वह 120 रुपये चुकाना पड़ता है. वहीं लेकिन बस के सफर में यात्रा के समय की बात की जाए तो वह 1 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है.
6/6

अगर नमो भारत ट्रेन का आनंद विहार से मेरठ तक का किराया देखें तो स्टैंडर्ड क्लास के लिए 130 रुपये देने होंगे. प्रीमियम क्लास के लिए 195 रुपये. यानी नमो भारत का किराया बस से थोड़ा ही ज्यादा होगा. लेकिन इससे यात्री 35-40 मिनट में सफर तय कर लेंगे. जबकि बस में एक घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है.
Published at : 30 Dec 2024 04:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड























