एक्सप्लोरर
बाजार में आ रहे मिलावटी आम, अपनी पारखी नजर से ऐसे लगाएं पता
Adulteration In Mango: आमों का सीजन आ चुका है. बाजार में अच्छे आमों के साथ ही केमिकल युक्त आम भी आ रहे हैं. लेकिन आप खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखकर मिलावट का पता कर सकते हैं.
भारत में इन दिनों गर्मियां पड़ रही. इसी दरमियान अब आमों का सीजन आ चुका है. ज्यादातर लोगों का खाने में सबसे पसंदीदा फल आम होता है.
1/6

मार्केट में अब अब कई तरह के आम आ चुके हैं. जिसमें चौसा, लंगड़ा, अल्फंसो और हापुस जैसे कई प्रकार के आम मौजूद हैं.
2/6

जहां बढ़िया ताजा और गूदेदार आम बाजार में उपलब्ध हैं. तो वहीं मिलावटी आम भी आ रहे हैं. लेकिन आप खुद ही पता कर सकते हैं आम में मिलावट है कि नहीं.
3/6

आप बाजार में आम खरीदते वक्त आम को छूकर ही पता कर सकते हैं कि आम में मिलावट है या नहीं. अगर आप आम को जब हाथ में लेके चेक करते हैं. अगर आम में आपकी उंगली धंस जाती है. तो समझिए आम सही नहीं है.
4/6

इसके अलावा जब आप आम खरीदने जाएं. तो आम के छिलके पर जरूर गौर करें. अगर छिलके पर किसी तरह का दाग दिखाई दे तो फिर उसमें कैमिकल का इस्तेमाल किया गया है.
5/6

अगर आप नैचुरल तरीके से पका हुआ होगा तो आपको उसमें दाग नजर नहीं आएंगे. यानी छिलके से भी आप पता कर सकते हैं.
6/6

जब आप आम खरीदें तो इस बात का भी ध्यान दें कि उनके ऊपर झुर्रियां या लकीरें न हों. ऐसे आमों में मिलावट होती है. इसके साथ ही चिपके हुए आम भी नहीं खरीदने चाहिए.
Published at : 16 Jun 2024 01:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























