एक्सप्लोरर
एसी चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कम आएगा बिजली बिल
AC Using Tips: एसी का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ताकि आपके घर का बिजली बिल कम आए. चलिए बताते हैं इसके लिए आपको कुछ टिप्स.
गर्मियों ने दस्तक दे दी है. तेज धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. अब लोगों का घरों से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है. बंद पड़े एसी और कूलर लोगों ने चलाना शुरू कर दिया है.
1/6

गर्मियों ने लोगों को इतना परेशान कर दिया है. अगर लोगों के पास एसी खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो वह ईएमआई पर एसी ले लेते हैं. लेकिन एसी खरीदने के बाद लोगों को एक और परेशानी झेलनी पड़ जाती है.
2/6

एसी का इस्तेमाल करने से घर का बिजली बिल भी काफी आता है. इसलिए एसी का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ताकि आपके घर का बिजली बिल कम आए. चलिए बताते हैं इसके लिए आपको कुछ टिप्स.
3/6

जब आप एसी खरीदने जाएं. तो हमेशा फाइव स्टार रेटिंग वाला ऐसी ही खरीदें. फाइव स्टार रेटिंग एसी 3 स्टार रेटिंग या उससे कम रेटिंग वाले एसी के मुकाबले कम बिजली खर्च करती है. जिससे आपके बिजली का बिल काम आता है.
4/6

जब आप अपने कमरे में एसी का इस्तेमाल कर रहे हों. तो उसके साथ आप पंखा भी जरूर चलाएं. बता दें अगर आप बिना पंखा चलाए एसी चलाएंगे तो एसी कमरा को ठंडा करने में समय लेगी. वहीं आप एसी के साथ पंखा चलाएंगे तो पंखा एसी की हवा को पूरे कमरे में जल्दी फैला देगा.
5/6

अक्सर बहुत से लोग रात में एसी चला कर सो जाते हैं. आपको बता दें इससे एसी ज्यादा चलती है. और बिजली की ज्यादा खपत होती है.वहीं आप सोने से पहले तीन-चार घंटे बाद का टाइमर सेट कर देंगे. तो एसी खुद ही बंद हो जाएगा.
6/6

इसके अलावा एसी की समय-समय पर सफाई और सर्विस भी करवाते रहें. इससे एसी अच्छे से काम करती रही और से ठंडी हवा देने के लिए ज्यादा जोर नहीं लगाना होगा. बहुत से लोग बिना एसी की सर्विस और सफाई किये उसे चलाते रहते हैं. जिससे एसी ज्यादा बिजली खपत करती है और जल्दी खराब हो जाती हैं.
Published at : 31 Mar 2025 08:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























