एक्सप्लोरर
इतने दिनों बाद एसी की सर्विस करवाना है जरूरी, नहीं तो होने लगेगी परेशानी
AC Service Tips: एसी का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का पता होना है बहुत जरूरी. कितने दिन बाद करवा लेनी चाहिए एसी की सर्विस. अगर नहीं पता तो आपके काम की है खबर.
भारत के कई राज्यों में इन दिनों काफी बरसात हो रही है. बरसात से लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत जरूर मिली है.
1/6

लेकिन अभी भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे बचने के लिए बहुत से लोग एसी का सहारा ले रहे हैं.
2/6

बारिश के मौसम में एसी चलाते वक्त काफी एहितयात बरतनी होती है. नहीं तो एसी ठंडी हवा देना बंद कर देती है. जिससे और परेशानी होती है.
3/6

अक्सर लोगों को एसी का इस्तेमाल करते वक्त इस बारे में सही जानकारी नहीं होती कि कितने समय बाद एसी की सर्विस करवानी चाहिए.
4/6

लोग सर्विस के थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में कई बार यह गलती कर देते हैं. जिसके चलते उन्हें बाद में बहुत नुकसान उठाना पड़ता है.
5/6

उठाना पड़ता है. दरअसल साल में कम से कम दो बार एसी की सर्विस करवा लेनी चाहिए. इससे एसी में परेशानी नहीं आती और ऐसी लगातार ठंडी हवा देती रहती है.
6/6

कई बार आपको बाहर से एसी में आने वाली परेशानियां नहीं दिखती और आने वाली जमने वाली गंदगी नहीं दिखाई देती. इसीलिए प्रोफेशनल मैकेनिक के सहारे ऐसी की सर्विस करवाना सही रहता है.
Published at : 07 Jul 2024 02:49 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























