एक्सप्लोरर
रूस: Yakutia की ठंड में थर्मोमीटर का सरेंडर, टेंप्रेचर बताने से मना किया
1/5

रूस के Yakutia में ठंड का आलम ऐसा है कि थर्मोमीटर तक ने टेंप्रेचर बताने से मना कर दिया है. दरअसल बीते मंगलवार को यहां का तापमान माइनस 67 डिग्री सेल्सियस (minus 88.6 degrees Fahrenheit) तक पहुंच गया है.
2/5

आपको जानकर हैरत हो सकती है कि इस जगह के लिए 67 डिग्री सेल्सियस अबतक का सबसे कम तापमान नहीं है बल्कि 2013 में यहां का तापमान माइनस 71 (minus 98 Fahrenheit) सेल्सियस तक पहुंच गया था. यहां ठंड का आलम ऐसा रहता है कि टेंप्रेचर का इस हद तक गिरना भी वहां सुर्खियां नहीं बटोर पाता.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
























