एक्सप्लोरर
अरे बाप रे! बॉस ने नहीं किया प्रमोट तो महिला ने बोतल में मिलाया जहर, फिर ऐसे खुली पोल
Viral News: गौरतलब है कि बॉस ने 14 फरवरी को प्रमोशन का ऐलान किया था. जिससे वो काफी नाराज थी क्योंकि इस प्रमोशन में उसका नाम नहीं था. जिसके बाद महिला काफी नाराज हो गई थी.
ऑफिस में प्रमोशन हो या फिर इंक्रीमेंट ये दिन हर उस कर्मचारी के लिए खुशियां लाता है जो कई महीनों से इसका इंतजार कर रहा होता है. लेकिन इस कामयाबी से कई बार आपके सहकर्मी ही आपकी जान के दुश्मन बन जाते हैं.
1/6

ऐसी ही एक घटना सामने आई है ब्राजील से. यहां अबाइदा डी गोइआस शहर में एक महिला को अपने सह कर्मचारी की हत्या की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है.
2/6

गॉयस सिविल पुलिस की मानें तो महिला अपनी सहकर्मी के प्रमोशन से नाराज थी, जिसके बाद उसने अपनी सहकर्मी की पानी की बोतल में जहर मिला दिया.
Published at : 08 Mar 2025 08:26 PM (IST)
और देखें
























