एक्सप्लोरर
फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे शख्स को दिखा एलियन! जमीन पर उतरती हुई रहस्यमयी आकृति देख आप भी रह जाएंगे हैरान
फ्लाइट में सफर करते हुए एक शख्स को आसमान से उतरते हुए एक अजीब आकृति दिखाई दी, जिसे शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
एलियन का अस्तित्व
1/6

दुनिया कई सारी रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है, आज भी कई चीजें दुनिया में ऐसी हैं जिन्हें अब तक खोजा भी नहीं जा सका है. ऐसे कई बार लोगों को कुछ ऐसा दिख जाता है जो उनके लिए बड़ा हैरान कर देने वाला होता है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है.
2/6

हाल ही में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा घटित हुआ जब हवाई यात्रा करते हुए उसे एक अजीब आकृति दिखाई दी. शख्स ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया और लोगों से इसके बारे में पूछा.
3/6

दरअसल, वायरल हुए पोस्ट में जमीन का एक बड़ा हिस्सा है जिसमें कुछ पेड़ पौधे दिखाई दे रहे हैं, इसके बीच में चौड़ी रेखा दिखाई दे रही है जो एकदम सीधी नीचे आ रही है. इसे समझ पाना लोगों के लिए उलझन भरा है कि आखिर ये है क्या चीज.
4/6

पोस्ट के साथ लिखा गया.." एरिजोना के ऊपर से गुजरते हुए मैंने ये देखा. जमीन पर ये रेखा क्या है? पोस्ट को शेयर करने के बाद लोग इसे लेकर अजीब अजीब दावे करने लगे.
5/6

यूजर्स का मानना है कि या तो ये एलियन की कोई लैंडिंग स्ट्रिप है या फिर किसी देश की बॉर्डर लाइन हो सकती है. क्योंकि जूम करके देखने पर इसमें एक टावर भी दिखाई दे रहा है.
6/6

लोगों के दावों ने सभी को असमंजस में डाल दिया है कि आकाश से उतरती ये सीधी लाइन आखिर है किस चीज की. क्या सच में एलियंस धरती पर घूमने आते हैं, या फिर यह लोगों का सिर्फ एक वहम है.
Published at : 22 Jun 2024 07:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























