एक्सप्लोरर
चीन में बाघ के पेशाब के लिए हो रही मारामारी, इस बीमारी के इलाज का दावा कर जमकर हो रही बिक्री
Tiger Urine China: दावा किया जा रहा है कि बाघ के पेशाब से अर्थराइटिस की बीमारी ठीक हो रही है. जिसके बाद लोग सीधे चिड़ियाघर पहुंचकर बाघ का बेशाब खरीदने पहुंच रहे हैं.
चीन एक ऐसा देश है जो हर वो चीज करता है, जो दुनियाभर में नहीं होती है. फिर चाहे उसकी खास टेक्नोलॉजी हो या फिर अपना खुद का सूरज बनाने का कारनामा, हर बार चीन दुनिया को हैरान करता है.
1/6

हालांकि इस बार चीन ने ऐसा कोई बड़ा कमाल नहीं किया है, बल्कि यहां बाघ के पेशाब के लिए मारामारी है. लोग चिड़ियाघर में बाघ का पेशाब खरीदने के लिए कतार में लगे हैं.
2/6

दरअसल दावा किया जा रहा है कि बाघ के पेशाब से अर्थराइटिस की बीमारी ठीक हो रही है. जिसके बाद लोग सीधे चिड़ियाघर पहुंचकर बाघ का बेशाब खरीदने पहुंच रहे हैं.
3/6

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन के चिड़ियाघरों में बाघ के यूरिन को बोतलों में बंद करके बेचा जा रहा है, सेल इतनी ज्यादा हो गई है कि यूरिन कम पड़ रहा है.
4/6

बाघ के यूरिन से भरी एक छोटी बोतल की कीमत करीब 600 रुपये रखी गई है. इसके बावजूद लोग इसे खरीदने के लिए बेताब हैं.
5/6

बाघ के पेशाब वाली इस बोतल पर लिखा गया है कि इसे व्हाइट वाइन के साथ अदरक को कूटकर आप लगा सकते हैं, साथ ही इसे पिया भी जा सकता है.
6/6

जू में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि बाघ के पेशाब करने की जगह पर एक खास बेसिन लगाया गया है, जिससे यूरिन कलेक्ट किया जा रहा है. इसे साफ करने के बाद बोतल में भरकर बेचा जा रहा है.
Published at : 29 Jan 2025 12:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























