एक्सप्लोरर
0036 के समंदर में गोता लगाकर खोज निकालना है 0086, वक्त केवल 10 सकेंड
ऑप्टिकल इल्युजन को लेकर हमने आपके दिमाग को चौंकाने का फैसला किया है, अगर आप खुद को एक्सपर्ट मानते हैं और ऑप्टिकल इल्युजन को मात देने की ताकत रखते हैं तो उतर जाइए मैदान में.
ऑप्टिकल इल्युजन आपके दिमाग को धोखा देकर ऐसी चीज का अहसास कराते हैं जो वास्तव में होती ही नहीं है. ऐसी आकृतियां जो दिमाग की सोचने का ताकत से आगे जाकर आपको चौंका देती है वहीं ऑप्टिकल इल्युजन है.
1/5

ऑप्टिकल इल्युजन को लेकर हमने आपके दिमाग को चौंकाने का फैसला किया है, अगर आप खुद को एक्सपर्ट मानते हैं और ऑप्टिकल इल्युजन को मात देने की ताकत रखते हैं तो उतर जाइए मैदान में.
2/5

तस्वीर में आपको 0036 के समुद्र में 0086 खोजकर निकालना है. यह चैलेंज केवल तेज दिमाग वालों के लिए है जो इसे 10 सेकंड में खोज पाएं.
3/5

अब आपको वक्त जाया न करते हुए इसे खोजने में लग जाना है, याद रहे, वक्त केवल 10 सेकंड का है.
4/5

चलिए चलिए वक्त गुजर रहा है. आप जल्दी कीजिए वरना आप सूरमा बनने से रह जाएंगे. समुद्र में गोता लगा ही लिया है तो डूबने से अच्छा है कि पार पा लिया जाए. चलिए हम आपकी मदद कर देते हैं.
5/5

तस्वीर के 8 वें कॉलम में संख्या 0086 14वें नंबर पर छिपी हुई है. अगर आप इसे तय वक्त पर खोज पाए हैं तो आपको बधाई, और न खोजने वालों को बेटर लक नेक्स्ट टाइम
Published at : 26 Oct 2024 09:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























