एक्सप्लोरर
ये हैं 2024 के सबसे कठिन शब्द, इन्हें सही से बोलने में छूटा हर किसी का पसीना
सबरीना कारपेंटर के हिट गाने एस्प्रेसो से लेकर एक लाल बौने ग्रह की परिक्रमा कर रहे एक नए खोजे गए पृथ्वी के आकार के बाह्यग्रह तक, इस साल के सबसे ज्यादा गलत उच्चारण वाले शब्दों का खुलासा किया गया है.
आप दिन में कई बार ऐसे शब्द बोल पड़ते हैं जिनका उच्चारण आप गलत करते हैं, इतना ही नहीं आप उनके मतलब तक गलत जानते हैं. आज हम आपको बताएंगे 2024 में सबसे ज्यादा गलत उच्चारण किए बोले गए शब्द.
1/6

जी हां, सबरीना कारपेंटर के हिट गाने एस्प्रेसो से लेकर एक लाल बौने ग्रह की परिक्रमा कर रहे एक नए खोजे गए पृथ्वी के आकार के बाह्यग्रह तक, इस साल के सबसे ज्यादा गलत उच्चारण वाले शब्दों का खुलासा किया गया है.
2/6

यह लिस्ट भाषा-शिक्षण मंच बैबेल ने तैयार की है, और इसमें उन शब्दों का सही उच्चारण भी शामिल है, जिन्होंने वायरल मोमेंट को आकार दिया है.
Published at : 09 Dec 2024 08:37 AM (IST)
और देखें

























