एक्सप्लोरर
सीनियर को नहीं बोला 'मैम' तो मिली अनोखी सजा! बॉस ने 100 बार लिखवाई ऐसी बात, रह जाएंगे हैरान
रेडिट यूजर ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें कंपनी में काम करने वाले एक दोस्त की घटना का जिक्र किया गया है, इसे काफी हैरान और चौंकाने वाला बताया गया है.
बचपन में आप सभी ने अपनी क्लास टीचर को मैम कहकर ही पुकारा होगा. आज के इस दौर में भी यह नमुमकिन है कि अपनी टीचर का नाम लेने पर आपको चांटा खाना पड़ जाए.
1/6

लेकिन कैसा हो कि यही स्कूल वाली सजा आपको कोई जवानी में दे दे. ऐसा ही कुछ हुआ एक कर्मचारी के साथ, जहां कथित तौर पर अपनी सीईओ को मैम ना कहने पर अनोखी सजा दी गई.
2/6

बता दें कि एक सीईओ ने कथित तौर पर एक कर्मचारी को "मैम" शब्द के बिना संबोधित करने की सजा के तौर पर 100 बार "मैं आपको आपके नाम से नहीं बुलाऊंगा" लिखने के लिए मजबूर किया.
Published at : 30 Mar 2025 09:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























