एक्सप्लोरर
एक झपकी और बैंक को लगा दिया 1990 करोड़ का चूना, शख्स को नौकरी से निकाला और फिर....
मामला जैसे ही सामने आया बैंक में हड़कंप मच गया. 2012 के इस मामले में कर्मचारी को बैंक ने नौकरी से निकाल दिया. इसके अलावा उसके सुपरवाइजर पर भी सवाल उठने लगे.
एक झपकी की कीमत तुम क्या जानों रमेश बाबू. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक झपकी की कीमत जर्मनी के बैंक को 1990 करोड़ रुपये गंवा कर चुकानी पड़ी. जी हां, जर्मनी के एक बैंक कर्मचारी ने झपकी के दौरान ये कारनामा कर दिया.
1/6

मामला 2012 का है जहां एक बैंक कर्मचारी ने गलती से एक बड़ी रकम गलत खाते में ट्रांसफर कर दी थी. बिजनेस टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी में बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी को ग्राहक के खाते में 64.20 यूरो भेजने थे.
2/6

लेकिन इसी दौरान कर्मचारी की झपकी लग गई और उसकी उंगली की बोर्ड पर ही रखी रह गई. जिसके बाद 64.20 यूरो की जगह ग्राहक के खाते में 222 मिलियन यूरो ट्रांसफर हो गए.
Published at : 11 Dec 2024 08:18 AM (IST)
और देखें

























