लूथरा ब्रदर्स की डिपोर्टेशन क्यों... एक्सट्रैडिशन क्यों नहीं? फर्क क्या है? |ABPLIVE
गोवा के ‘Birch by Romeo Lane’ नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद भारत से फरार हुए सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है, ये जानकारी सूत्रों ने दी है।गोवा पुलिस की एक टीम अगले 24–36 घंटों में थाईलैंड जाने की तैयारी में है, ताकि थाई सरकार दोनों भाइयों को deport करे और उन्हें जल्द भारत वापस लाया जा सके, जहाँ उन पर मुकदमा चलेगा। कैसे भागे लूथरा ब्रदर्स? दोनों भाई शनिवार सुबह की IndiGo फ्लाइट से फुकेट भागे। शुरुआती जांच में पता चला कि टिकट 1:17 am पर MakeMyTrip के ज़रिए बुक किए गए—उसी समय जब फायरफाइटर्स आग बुझाने में लगे थे। जल्द ही उनकी लोकेशन भी सामने आ गई—गौरव लूथरा की फुकेट एयरपोर्ट पर तस्वीरें वायरल हुईं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में protection from arrest मांगी। कहना था कि आग लगने के वक्त वे वहाँ मौजूद नहीं थे, इसलिए उन पर criminal liability नहीं बनती। उन्होंने 4 हफ्ते की transit anticipatory bail मांगी, जो कोर्ट ने खारिज कर दी। इसी बीच भारत सरकार ने दोनों के पासपोर्ट रद्द कर दिए, जिसके बाद वे कानूनी रूप से थाईलैंड से बाहर नहीं जा सकते थे।


























