एक्सप्लोरर
ये कैसा पागलपन! फ्लाइट में शख्स ने यात्री पर किया पेशाब, क्रू मेंबर की हरकत जान हो जाएगा माथा खराब
Viral News: फ्लाइट के झगड़े, जमीनी झगड़ों से जरा हटकर और अलग होते है. हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइन में हुए दो यात्रियों के झगड़े में शख्स ने अपने ही सहयात्री पर पेशाब कर दिया.
कई बार यात्रा करते हुए यात्रियों का आपस में झगड़ा हो जाता है, ये झगड़ा ट्रेन, बस या फिर किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आपको देखने को मिल जाएगा.
1/6

मगर बड़ी दिक्कत ये है कि अब लोग अपनी इस लड़ाई को आसमान की ऊंचाइयों पर भी ले जाने लगे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं फ्लाइट की.
2/6

लेकिन फ्लाइट के झगड़े, जमीनी झगड़ों से जरा हटकर और अलग होते है. हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइन में हुए दो यात्रियों के झगड़े में शख्स ने अपने ही सहयात्री पर पेशाब कर दिया.
Published at : 05 Jan 2025 07:43 PM (IST)
और देखें

























