एक्सप्लोरर
कब आएगी आपकी मौत? AI बेस्ड यह घड़ी बता देगी सब कुछ, जानिए क्यों हो रहा विवाद
Death clock AI app: दरअसल, यह घड़ी आपको बताएगी की आपकी मौत कब होगी. डेथ क्लॉक के नाम से मशहूर यह ऐप आपके डेली रूटीन के आधार पर आपके जीवन काल का पता लगाएगा.

मौत कब कहां और कैसे आएगी यह कोई नहीं जनता. लेकिन कुदरत के इस निजाम को चुनौती देने के लिए AI बेस्ड ऐप इन दिनों विवाद में बनी हुई है.
1/6

दरअसल, यह घड़ी आपको बताएगी कि आपकी मौत कब होगी. डेथ क्लॉक के नाम से मशहूर यह ऐप आपके डेली रूटीन के आधार पर आपके जीवन काल का पता लगाएगा.
2/6

जुलाई में लॉन्च किया गया यह AI ऐप 53 मिलियन से ज्यादा लोगों के डेटा को अपने में समाहित किए हुए है. इसके अलावा 1200 से ज्यादा लाइफ स्टडीज पर फोकस करके परिणाम दिखता है.
3/6

यह एक विवादित ऐप है, लेकिन फिर भी फाइनेंशियल प्लानर इस पर ध्यान लगा रहे हैं. क्योंकि यह रिटायर्ड कर्मचारियों को पहले ही बता देता है की आपको जीवन के लिए कितनी सेविंग करनी है.
4/6

रयान जब्रोवस्की ने कहा कि डेथ क्लॉक जैसे एआई-संचालित उपकरण लोगों को अपने जीवन के अंतिम दिनों को बेहतर ढंग से संभालने के लिए अपने वित्त के बारे में फैसले लेने में मदद कर सकते हैं.
5/6

टेकक्रंच के रिपोर्टर एंथनी हा ने हाल ही में इसका इस्तेमाल किया और पाया कि अगर वह अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करते हैं, तो उनकी मृत्यु 90 वर्ष की उम्र में होगी और उनके जीवन को 103 वर्ष तक बढ़ाने का मौका है.
6/6

जुलाई में लॉन्च होने के बाद से 125,000 से अधिक डाउनलोड के साथ, डेथ क्लॉक निश्चित रूप से सबसे चर्चित एआई-बेस्ड ऐप्स में से एक बन गया है.
Published at : 09 Dec 2024 02:24 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट