एक्सप्लोरर
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट पर अमूल ने बनाया कार्टून, टिकट नहीं पाने वालों का छलक गया दर्द
Coldplay Concert: मशहूर ब्रिटिश राॅक बैंड कोल्डप्ले अगले साल जनवरी में मुंबई में कॅान्सर्ट करने जा रहा है. जिसके लिए टिकटों की वेटिंग लाइन 99 लाख के पास पहुंच गई है, करण जौहर तक को नहीं मिला है टिकट.
इन दिनों सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकट्स को लेकर खूब मारामारी देखने को मिल रही है. आलम यह है कि कॉन्सर्ट के लिए टिकट की वेटिंग लिस्ट 99 लाख तक पहुंच गई है .
1/6

कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है. भारत में भी जिसकी खूब फैन फॉलोइंग है. इस बैंड के लीड वोकलिस्ट और पिएनिस्ट हैं क्रिस मार्टिन. इसके अलावा बैंड में गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैंपियन हैं.
2/6

9 साल बाद कोल्डप्ले भारत में अपना शो करने जा रहा है. अगले साल 18,19 को कॉन्सर्ट होना है. लेकिन लोगों की बढ़ती डिमांड को देखकर 21 जनवरी को भी कॉन्सर्ट का आयोजन होना है. मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में यह कॉन्सर्ट होना है.
3/6

इसके लिए टिकट की सेल ऑनलाइन शुरू हो चुकी है. शुरुआत में कंसर्ट की टिकट 2000 रुपये से लेकर 35000 रुपये के बीच थी. लेकिन इसके बाद टिकट रीसेलिंग प्लेटफार्म Viagogo ने इसकी टिकट को 10 लाख रुपये तक लिस्ट कर दिया.
4/6

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर सबको भी कोल्डप्ले के काॅन्सर्ट की टिकट नहीं मिली. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक स्टोरी भी पोस्ट की थी. उनके अलावा और भी बहुत से लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी अपना दर्द जाहिर कर रहे हैं.
5/6

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए टिकट की मारामारी देखने के बाद अमूल ने भी इस पर एक कार्टून बनाया है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अमूल ने टिकट सोल्ड आउट लिखकर कार्टून बनाया है.
6/6

इतना ही नहीं 18,19 और 21 जनवरी को होने वाले इस कॉन्सर्ट के लिए मुंबई के होटल के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. होटल बुकिंग ऐप मेकमायट्रिप के अनुसार अभी से ही कई होटल फुल हो गए हैं. तो वहीं फ्लाइट्स टिकट की कीमतें भी काफी बढ़ गई हैं.
Published at : 26 Sep 2024 03:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























