एक्सप्लोरर
Viral News: शख्स ने जीते 80 करोड़ रुपये! लॉटरी लगने के अगले दिन सड़क पर नालियां साफ करता आया नजर
हाल ही में 20 साल के एक शख्स को 80 करोड़ की लॉटरी लगी, बावजूद इसके वो अगले दिन सड़क पर नालियां साफ करते दिखाई दिया. इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है, आइए आपको बताते हैं.
ब्रिटेन के कार्लिस्ले में रहने वाले शख्स के भाग्य उस वक्त खुले जब उसे पता लगा कि उसे 80 करोड़ रुपये यानी 7.5 मिलियन पाउंड की लॉटरी लगी है. मात्र 20 साल की उम्र में उसने 80 करोड़ जीतकर सभी को हैरान कर दिया.
1/6

इसके अलावा हैरानी वाली बात ये है कि जेम्स नाम के इस शख्स ने क्रिसमस के दौरान जीती 12 हजार रुपये की लॉटरी से इस लॉटरी का टिकट खरीदा था. जिसके बाद उसे एक महीने से भी कम वक्त में 80 करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.
2/6

इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भी जेम्स अगले दिन शहर की नालियां साफ करते दिखे. इसके पीछे की वजह थी कि यह उनकी नौकरी का हिस्सा था.
3/6

80 करोड़ रुपये जीतने के बाद भी जेम्स ने अपने काम के साथ लापरवाही नहीं की और ठंड में चल दिए अपनी नौकरी को निभाने के लिए, जिसके लिए हर तरफ जेम्स की तारीफ हो रही है.
4/6

इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भी जेम्स ने काम को लेकर इमानदारी निभाई और अपनी नौकरी पर लौट आए. जेम्स ने कहा कि मुझे अभी तक यकीन नहीं आ रहा कि मैं 80 करोड़ का मालिक बन चुका हूं.
5/6

शख्स का कहना है कि सुबह साढ़े सात बजे मैं अपनी गर्लफ्रेंड के घर से पिता के घर गया, जहां हमने साथ मिलकर लॉटरी के रिजल्ट देखे, जैसे ही नेशनल लॉटरी ने मेरे नाम की घोषणा की, मैं हंसने लगा और लगा कि मैं सपना देख रहा हूं.
6/6

इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भी जेम्स ने कहा कि वह नौकरी छोड़ने के पक्ष में बिल्कुल नहीं है. मैं अभी बहुत छोटा हूं और पैसा आने का मतलब ये नहीं कि मैं अपने रोजगार को छोड़ दूं.
Published at : 19 Jan 2025 10:11 AM (IST)
और देखें























