एक्सप्लोरर
दुनिया का सबसे बुजुर्ग पहलवान! 100 साल की उम्र में भी दिखते हैं सिक्स पैक, तस्वीरें देख दुनिया हैरान
एंड्रयू की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इतनी उम्र में भी वे हर दिन जिम जाते हैं, भारी भरकम वजन उठाते हैं और पसीना बहाकर खुद को फिट रखते हैं जैसे कोई 25 साल का नौजवान...
कहते हैं कि उम्र केवल एक संख्या का नाम है. अगर जिंदगी से नंबर्स का खेल खत्म कर दिया जाए तो हर शख्स अपने आप में विश्व विजेता है. लेकिन 100 साल के एक शख्स ने इसी संख्या को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शानदार रिकॉर्ड बनाया है.
1/6

एंड्रयू बोस्टिन्टो, जिनकी उम्र भले ही 100 साल हो चुकी है, लेकिन उनकी फिटनेस और एनर्जी देखकर अच्छे-अच्छों की सांसें फूल जाएं.
2/6

एंड्रयू की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वजह? इतनी उम्र में भी वे हर दिन जिम जाते हैं, भारी-भरकम वजन उठाते हैं और पसीना बहाकर खुद को उसी जोश में रखते हैं जैसे कोई 25 साल का नौजवान.
3/6

सबसे खास बात ये है कि एंड्रयू बोस्टिन्टो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. वे दुनिया के सबसे बुजुर्ग बॉडीबिल्डर हैं. और हां, सिर्फ नाम के बॉडीबिल्डर नहीं.. वो अब भी बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते हैं और मंच पर उतरकर अपने मसल्स से सबको हैरान कर देते हैं.
4/6

एंड्रयू की कहानी सिर्फ फिटनेस की नहीं है, बल्कि संघर्ष और सेवा की भी है. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में सैनिक के तौर पर हिस्सा लिया था. यानी वे न सिर्फ फिटनेस हीरो हैं, बल्कि एक योद्धा भी हैं, जिन्होंने देश की सेवा भी की.
5/6

इतना ही नहीं, एंड्रयू ने नेशनल जिम एसोसिएशन (NGA) नाम की संस्था भी शुरू की है, जो लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करती है. वे इस संस्था के संस्थापक भी हैं और इसका संचालन भी करते हैं.
6/6

अपने 100वें जन्मदिन पर भी उन्होंने पार्टी कहीं और नहीं, बल्कि अपने जिम में ही मनाई जो उनके लिए किसी भी खास जगह से बढ़कर है.
Published at : 20 May 2025 05:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























