एक्सप्लोरर
शराब पार्टी से लेकर पायलट के साथ होटल में ठहरने तक, एयरहोस्टेस ने बताई अपने प्रोफेशन की सच्चाई
स्काई नाम की इस महिला ने बताया कि एयरलाइन में काम करने में क्या क्या चुनौतियां आती हैं और वहां का वर्क कल्चर कैसा होता है. हालांकि इस दौरान महिला ने कई सारे चौंकाने वाले खुलासे भी किए.
एयरहोस्टेस बनना हर किसी का सपना होता है, लोग इसके लिए सालों मेहनत करते हैं. लाखों रुपये की सैलरी और हर दिन हवाई यात्रा के साथ विदेशी टूर. भला कौन नहीं इस नौकरी को करना चाहेगा.
1/6

लेकिन इस नौकरी में फायदे के साथ-साथ कई सारी चुनौतियां भी हैं. हाल ही में ब्रिटेन के एक न्यूजपेपर डेली स्टार से बातचीत करते हुए रिटायर्ड एयर होस्टेस ने अपने 17 साल के अनुभव को इस इंटरव्यू में शेयर किया.
2/6

स्काई नाम की इस महिला ने बताया कि एयरलाइन में काम करने में क्या क्या चुनौतियां आती हैं और वहां का वर्क कल्चर कैसा होता है. हालांकि इस दौरान महिला ने कई सारे चौंकाने वाले खुलासे भी किए.
3/6

जब उनसे सवाल किया गया कि पायलट के साथ क्रू मेंबर का क्या रिश्ता रहता है तो वो बोलीं कि आप जब एक होटल में अपने कलीग्स के साथ ठहरते हो तो आपको शराब पार्टी से लेकर अफेयर तक देखने को मिलते हैं. इसके अलावा महिला ने ऑर्गी का भी जिक्र किया.
4/6

ऑर्गी एक कल्चर है जहां पर आप बिना किसी प्रतिबंध के किसी के भी साथ यौन संबंध बना सकते हैं. हालांकि स्काई ने खुद को इन कामों से दूर रखा, लेकिन फिर भी एक बार उन्होंने ऑर्गी जैसे पल को अनुभव किया, लेकिन वो वहां से डरकर भाग गई.
5/6

स्काई ने कहा कि मैंने कभी पायलट के साथ अफेयर नहीं रखे, मैंने हमेशा इसे प्रोफेशन की तरह ही देखा. पायलट भी मुझसे जब भी मिलते थे तो प्रोफेशनली ही मिलते थे.
6/6

स्काई ने बताया कि ये सारी चीजें ज्यादातर जोहान्सबर्ग में ज्यादा ही होती हैं. जब हम वहां लैंड करते थे तो पायलट के साथ संबंध बनाने के बाद क्रू मेंबर का रवैया पूरी तरह से बदल जाया करता था.
Published at : 03 Oct 2024 11:40 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























