एक्सप्लोरर
अंग्रेजी में MA करने के बाद नहीं मिली नौकरी तो बेचने लगी चाय, मिलिए 'MA इंग्लिश चायवाली' टुकटुकी से
एमए इंगलिश चायवाली
1/7

कोलकाता की रहने वाली टुकटुकी हमेशा से ही पढ़ने में मेहनती रही है. उसके पिता कहते थे कि अगर वो ऐसे ही मन लगाकर पढ़ती रही तो उसे आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता. टुकटुकी के माता पिता चाहते थे कि वो बड़ी होकर शिक्षिका बने. अपने पापा का सपना पूरा करने के लिए टुकटुकी ने कड़ी मेहनत कर एमए इंग्लिश की पढ़ाई की और अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन उसे उसके बाद नौकरी नहीं मिली.
2/7

अच्छी नौकरी लेकर पापा का सपना पूरा करने की कोशिश में टुकटुकी ने कई सारे एक्जाम दिए, हर संभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी. आखिर में उसने चाय की दुकान खोलने का फैसला किया. उसने कोलकाता में ही हाबरा स्टेशन में चाय की दुकान खोली.
Published at : 11 Nov 2021 09:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
क्रिकेट
























