एक्सप्लोरर
कुछ इस तरह बहन इनाया के साथ मस्ती करते दिखे तैमूर अली खान
1/12

तैमूर को कुछ दिन पहले ही मम्मी करीना का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ रही थी तो तैमूर की नजर सड़क पर लेटी एक बिल्ली पर पड़ी. तैमूर उसके साथ खेलने के लिए उसकी और बढ़े तो करीना उन्हें खीचनें लगीं लेकिन फिर भी जब तैमूर नहीं माने तो करीना ने उन्हें गोदी में उठाया और आगे बढ़ गईं. तस्वीर: मानव मंगलानी
2/12

हाल ही में तैमूर अली खान और इनाया खान को बांद्रा में स्पॉट हुए. इस दौरान दोनों ही अनोखे अंदाज में दिखाई दिए. एक तरफ तैमूर नैनी के साथ, तो वहीं इनाया मां सोहा अली खान के साथ दिखीं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
3/12

वहीं, जाते-जाते तैमूर नैनी से अपना हाथ छुड़ाते हुए नज़र आएं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
4/12

सैफ-करीना के लाडले तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. स्टार किड्स में तैमूर की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती हैं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
5/12

तैमूर का हर एक्शन और मोड काफी लाजवाब होता है जिसकी झलक पाने के लिए उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
6/12

इस दौरान तैमूर बहन से मिलने के लिए थोड़ा तेज़ चलते हुए दिखे. तस्वीर: फोटोकॉर्प
7/12

तैमूर मीडिया फ्रेंडली हैं जिसकी वजह से वो कार से उतरते ही फोटो खिंचवाने लगे और हाथ हिलाने की कोशिश कर रहे थें. तस्वीर: फोटोकॉर्प
8/12

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अपनी पैदाइश के वक्त से ही सुर्खियों में रहे हैं. उनकी हर एक हलचल को पैपराज़ी अपने कैमरों में कैद करते हैं. लगभग रोज़ाना ही तैमूर की नई नई तस्वीरें देखने को मिलती हैं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
9/12

कुणाल खेमू और सोहा की बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर 2017 को हुआ था. तस्वीर: फोटोकॉर्प
10/12

इस मौके पर सोहा बेटी इनाया को संभालती हुए दिखीं क्योंकि वो समय मिलते ही शैतानी करने लगती हैं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
11/12

भाई से सीख लेते हुए इनाया खेमू भी थोड़ा बहुत मीडिया फ्रेंडली हो गई हैं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
12/12

तस्वीर में इनाया अपनी मां का हाथ पकड़कर जाती हुई दिखाई दे रही हैं. तस्वीर: फोटोकॉर्प
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























