एक्सप्लोरर
ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी का नया जाल! ठग ऐसे लोगों को बना रहे अपना शिकार, जानिए कैसे बचें
Zupedia Scam: आजकल इंटरनेट पर निवेश के नाम पर नए-नए स्कैम तेजी से फैल रहे हैं. फर्जी ऐप्स और वेबसाइटों का इस्तेमाल कर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं.
आजकल इंटरनेट पर निवेश के नाम पर नए-नए स्कैम तेजी से फैल रहे हैं. फर्जी ऐप्स और वेबसाइटों का इस्तेमाल कर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. कश्मीर की साइबर पुलिस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X और Facebook पर एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. पुलिस के अनुसार Zupedia ऐप और Zupedia डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.
1/5

इस धोखाधड़ी का तरीका बेहद चालाकी से रचा गया है. सबसे पहले यूज़र्स को ऐप या वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए कहा जाता है. इसके बाद उन्हें कुछ ऑनलाइन कंटेंट पर रेटिंग देने का काम दिया जाता है. शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य लगता है और लोगों को छोटे-छोटे टास्क पूरे करने के बदले भुगतान भी किया जाता है.
2/5

यहीं से स्कैमर्स का असली खेल शुरू होता है. धीरे-धीरे यूज़र्स को 1950, 8000 या 24000 रुपये तक रिचार्ज करने के लिए प्रेरित किया जाता है. लोग शुरू में मिलने वाले पैसों से प्रभावित होकर भरोसा कर लेते हैं और अधिक निवेश करने लगते हैं.
Published at : 13 Sep 2025 07:36 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























